ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, ये हुए गिरफ़्तार
ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार को दिन निकलते ही दो बाइक सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई । पुलिस की लगी एक गोली से एक बदमाश घायल हो गया। घायल समेत दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के कब्जे से ये सामान बरामद
आरोपियों के कब्जे से लूटे गये पाँच मोबाइल फोन, 01 तमन्चा, 02 जिन्दा, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक
ये मामला थाना क्षेत्र बीटा 2 का है। पुलिस एनआरआई कट गन्दे नाले के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार को रुकने की कौशिश कि लेकिन बदमाश पुलिस को देख भागने लगे। इस पर पुलिस की तरफ से बदमाशों का पीछा किया जाने लगा। पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गयी।
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान सुहेब निवासी सराय झांझर थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई है। दुसरा साथी फजल निवासी सरकारी अस्पताल के पास कस्बा और थाना सिकन्दराबाद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जो कि राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल फोन लूटने और छीनने की घटना को अंजाम देते हैं।