उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा के उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के दो छात्र रहस्यमय ढंग से लापता, परिजनों व रिश्तेदारों का सेक्टर 58 थाने पर हंगामा

नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल से दो छात्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। घटना से हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को सैकड़ों लोग सुबह थाने पहुंचे और दोनों बच्चों का शीघ्र सुराग लगाने की मांग की। घटना के बाद से बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शिक्षक दिवस कार्यरक्रम में हुए थे शामिल
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र नैतिक ध्यानी और आर्यन गुरुवार को स्कूल पहुंचे। दोनों ने शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उसके बाद दोनों गेट नंबर दो से निकल गए, लेकिन घर नहीं पहुंचे। जब दोनों छात्र देर तक नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। बाद में पुलिस को लापता होने की सूचना दी, जिससे हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन को भी जानकारी दी गई।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
सूचना मिलने पर नोएडा के एसीपी अरविंद कुमार उत्तराखंड स्कूल पहुंचे। उन्होंने दोनों छात्रों के सहपाठियों से जानकारी ली। पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छुट्टी के बाद दोनों गेट नंबर दो से निकलते दिखाई दे रहे हैं। एसीपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है।
छात्र के ताऊ बोले, पूरा परिवार चिंतित और भयभीत
घटना के बाद गुरुवार की सुबह दोनों छात्रों के परिजन और जानकार सेक्टर 58 थाने पहुंचे। पुलिस से दोनों बच्चों का पता लगाने की मांग की है। छात्र नैतिक ध्यानी के ताऊ दिनेश ध्यानी ने बताया कि पूरा परिवार चिंतित है। उन्होंने कहा कि बच्चे घर से कहीं आते-जाते नहीं थे। प्रशासन की कारवाई के बारे में उन्होंने कहा कि पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। स्कूल प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है। एक अन्य नागरिक संतोष का कहना है कि पुलिस की जिम्मेदारी है कि लापता छात्रों का पता लगाए। थाने पहुंची नैतिक ध्यानी की मां अपने बेटे के गम में डूबी है और बोलने तक की स्थिति में नहीं है।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close