दो चोरी के आरोपी और एक चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार
रविवार को हुई थी चोरी की घटना, सोमवार को पुलिस ने मामले का कर दिया खुलासा
नोएडा। गौतमबुदध नगर की कमिश्नरेट थाना सेक्टर-126 नोएडा की पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफास करते हुए चोरी करने के दो आरोपियों और चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से करीब एक लाख रुपये कीमत के चोरी के 104 चौक वॉल (ब्रास के) बरामद हुआ है।
थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर हुए चोरी करने के दो आरोपियों दिलीप साहू निवासी ग्राम दतौद, थाना बिलासपुर, जिला जानगीर, छत्तीसगढ़ वर्तमान पता लेबर कैम्प, जेपी. विश्टाऊन, सेक्टर-135, नोएडा और श्यामल निवासी बालूघाट, थाना कुंवरगंज, जिला दक्षिणी दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल वर्तमान पता- लेबर कैम्प, जेपी. विश्टाऊन, सेक्टर-133, नोएडा और चोरी का माल खरीदने वाले कबाडी नईम निवासी कस्बा फरीदनगर, थाना भोजपुर, जिला गाजियबाद वर्तमान निवासी ग्राम नंगली, थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर को ग्राम नगली के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से करीब एक लाख रुपये कीमत के चोरी के 104 चौक वॉल (ब्रास के) बरामद किए गए हैं।
सुरजीत कुमार निवासी गाँव सालपुर, थाना टप्पल, जिला अलीगढ़ वर्तमान निवासी फील्ड ऑफिसर एसएस सिक्यूरिटी, जेपी विशटाऊन, सेक्टर-128, नोएडा, थाना सेक्टर-126, नोएडा ने कल रविवार को को अज्ञात द्वारा जेपी विशटाउन के निर्माणाधीन टावरों से प्लम्बरिंग का सामान (चौक वॉल) चोरी होने के मामले में अभियोग पंजीकृत कराया था। पुलिस ने सोमवार को इस चोरी का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले तथा चोरी का माल खरीदने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए कुल 104 चौक वॉल बरामद कर लिए।