कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले दो शातिर अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, लूट का पैसा बरामद
ग्रेटर नोएडा (Federal Bharat news) : ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से लूट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उनके पास से लूट के 7,84600 बरामद किए गए हैं। हालांकि पहले पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही थी।
मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाशों को रुकने का इशारा करने पर वह भाग निकले। बाद में पुलिस ने पीछा किया और जवाबी फायरिंग के बाद पैर में गोली लगने से घायल हुए अपराधी रामकिशोर और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर लूट की राशि भी बरामद कर ली गई। दोनों घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नकदी और चोरी की कार बरामद
एडीएसपी ने बताया कि बदमाशों से अवैध पिस्टल और कलेक्शन एजेंट से लूटे हुए 784600 रुपये की नगदी तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की कार बरामद कर ली। पकड़े गए दोनों अपराधी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लूट व चोरी की घटनाओं रको अंजाम देने में सक्रिय थे। पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
क्या था मामला
रबूपुरा क्षेत्र का संजय कुमार नामक युवक रेडिएंट कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। सोमवार को संजय बीटा थाना क्षेत्र में स्थित वैनिश मॉल से पैसा कलेक्ट करते जा रहा था। मंगलवार को पी-3 गोलचक्कर के पीछे वाली सर्विस लेन पर जाकर उसने अपनी कंपनी के अधिकारी को मोबाइल से फोन करके बताया कि मेरा एक्सिडेंट हो गया है। इसके कुछ देर बाद संजय ने पी 3 गोलचक्कर पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बताया कि मेरे साथ कार सवार मारपीट करके गए है। जब थाना पुलिस मौके पर पंहुची तो उसने बताया कि आईटेन कार सवार टक्कर मार कर बैग छीन कर ले गए है।