एक्शन में पुलिस : शस्त्र का सार्वजनिक प्रदर्शन कर वीडियो वायरल मामले में दो युवक गिरफ्तार
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : अवैध रूप से शस्त्रों का प्रदर्शन कर वीडियो वायरल करने के आरोपी दो युवकों को सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिस व्यक्ति के लाइसेंसी हथियारों का प्रदर्शन किया है, प्रशासन से उसके लाइसेंसों के निरस्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
वायरल वीडियो नौ माह पुरानी
पुलिस के अनुसार, वीडियो वायरल के आरोप में अमित पुत्र उदयभान यादव निवासी गढ़ी चौखंडी थाना फेस-3, नोएडा तथा गौरव यादव पुत्र धीरज यादव निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना सेक्टर 63 नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि वायरल वीडियो लगभग 09 माह पुराना है, दो हरियाणा के गुरूग्राम में किसी फंक्शन के दौरान शूट किया गया।
लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम शस्त्रों के लाइसेंस हैं, उन्हें निरस्त करने के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई है। लाइसेंस को शीघ्र निरस्त किया जाएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था।