×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठकः 16 श्रेणियों में चिह्नित बंदियों के प्रार्थना पत्र अदालतों को भेजे गए

गौतमबुद्ध नगर जिला जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों की रिहाई के लिए शुरू किया गया है महाभियान

नोएडा। अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी UTRC@75 महाभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को यहां बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार की गई।

विचारधीन कैदियों की रिहाई को महाभियान

गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव की जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिला कारागार, गौतमबुद्ध नगर में विचाराधीन बंदियों की रिहाई के लिए महाभियान शुरू किया गया है। इसके अन्तर्गत अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी UTRC@75 की बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों के विचार-विमर्श और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को पात्रता के आधार पर बंदियो के जमानत प्रार्थना पत्र, निजी बंध-पत्र 436ए सीआरपीसी के अन्तर्गत पात्र बंदियों की रिहाई मामले पर संबंधित न्यायालय विचार करेगा।

16 श्रेणियों में चिह्नित बंदियों के प्रार्थना पत्र अदालतों को भेजे गए

विज्ञप्ति के अनुसार उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में जिला कारागार, गौतमबुद्ध नगर में निरुद्ध बंदियो में से अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी के अन्तर्गत 16 श्रेणियों में चिन्हित बंदियों के प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर द्वारा संबंधित न्यायालयों में अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजे गए हैं।

बैठक में ये लोग थे शामिल   

अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की आज शुक्रवार को हुई बैठक की अध्यक्षता ज्योत्सना सिंह, अपर जिला जज, विशेष न्यायाधीश, गौतमबुद्ध नगर ने की। बैठक में समिति के सदस्य सुशील कुमार, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वन्दिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी, राजेश एस, डीसीपी0, अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक, जिला कारागार, गौतमबुद्ध नगर शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close