×
उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को सता रहा मौत का खौफ, कोर्ट से मांग रहा जान की भीख

नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार में माफिया राज का धीरे-धीरे अंत हो रहा है । अब एक माफिया को अपनी जान का खतरा और बुलडोजर का डर सता रहा है । उसने ज़िंदगी की भीख माँगी है । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बहुचर्चित सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा के अपहरणकांड के आरोपी माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को इन दिनों अपनी जान का खतरा सता रहा है।
बबलू श्रीवास्तव किडनैपिंग किंग के नाम से भी जाना जाता है, उसका असली नाम ओम प्रकाश श्रीवास्तव है। फिलहाल बबलू श्रीवास्तव एक अधिकारी की हत्या में उम्रकैद की सजा काट रहा है, इसी बीच बबलू डॉन श्रीवास्तव को मौत का डर सता रहा है।

थर थर कांप रहा है डॉन बबलू श्रीवास्तव

अंडर वर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव ने कोर्ट से ये अपील की थी कि उसकी जान को खतरा है । इसलिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उसकी पेशी करवा ली जाए, लेकिन कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बबलू श्रीवास्तव को प्रयागराज ले जाया गया था। इस दौरान उसने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है।

जिला जज इलाहाबाद कोर्ट ने बबलू श्रीवास्तव की उस मांग को ठुकरा दिया था, जिसमें उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करने की मांग की थी। आज 16 अक्टूबर को प्रयागराज में बबलू श्रीवास्तव को पेश होना है। बाकी अन्य गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं, बबलू श्रीवास्तव का बयान दर्ज नहीं हो पाया था।

बबलू श्रीवास्तव मूल रूप से यूपी के गाजीपुर जिले का रहने वाले बबलू के पिता विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव एक कॉलेज प्रिंसिपल थे। बड़े भाई सेना में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। फिलहाल बबलू श्रीवास्तव एक अधिकारी की हत्या में उम्रकैद की सजा काट रहा है। वह जून 1999 से ही सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। जुर्म की दुनिया में उसने कॉलेज लाइफ से ही एंट्री मारी थी।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close