अनैतिक धंधा : नोएडा में समलैगिंक संबंध बनाकर युवकों को ब्लैकमेल करने वाले दो गिरफ्तार, जानिए कैसे करते थे ब्लैकमेल
नोएडा : थाना फेज-2 पुलिस ने ऐसे गिरोह के दो सदस्यों गिरफ्तार किया है, जो समलैंगिक संबंध बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे। गिरोह के सदस्य डेटिंग ऐप के माध्यम से दोस्ती करते और फिर शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करते। दोनों की पहचान दीपक और कुमार कुमार राघव के रूप में हुई है।
ऐप के जरिए करते थे दोस्ती
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने फेज-2 कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस करके ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बारे में बताया। यह BLUED एवं GRINDR ऐप पर अपना प्रोफाइल बनाते थे और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। रिक्वेस्ट स्वीकार होने पर यह लोग फोन के जरिए चैटिंग करते और फिर निर्धारित स्थान पर बुलाकर शारीरिक संबंध स्थापित करते। चोरी से उसका वीडिया बना लेते।
पीड़ितों से वाट्सएप पर शेयर करते थे वीडियो
ब्लैकमेल करने के लिए यह दोनों वीडियो को पीड़ित के वाट्सएप पर शेयर करते थे। कई बार वीडियो कॉल के माध्यम से भी यह अश्लील वीडियो रिकार्ड कर लेते। यह ब्लैकमेल का पैसा नकद लेते थे और निर्धारित स्थान पर बुलाकर ही नकद राशि वसूल की जाती थी।
यह था फ्रेंड बनाने का तरीका
गिरोह के दोनों सदस्य ऐप पर प्रीमियम प्रोफाइल तैयार करते थे। लोगों को आकर्षित करनेके लिए इसमें अधिक से अधिक फोटो डालते थे। एक बार चंगुल में फंसनेके बाद उनसे पैसों की डिमांड की जाती। डीसीपी सेंट्रल नोएडा के मुताबिक यह लोग काफी लंबे समय से नोएडा में सक्रिय थे। इनमें दीपक नोएडा और किशोर बुलंदशहर का रहने वाला है।
फोन का रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
डीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि अश्लील वीडिया मोबाइलसे बनाए जाते थे। इस नाते पुलिस मोबाइल का रिकार्ड खंगाल रही है। इनके सोशल मीडिया एकाउंट की भी पड़ताल कर रही है। इस गिरोह में इनके अन्य सहयोगियों का भी पुलिस पता लगा रही है।