×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अनूठी पहलः जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी किया श्रमदान, जिलाधिकारी ने विभागाध्यक्षों का अपना कार्यालय परिसर दुरुस्त रखने की दी हिदायत

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक अनूठी पहल की। उन्होंने शनिवार की सुबह करीब आठ बजे कलेक्ट्रेट परिसर जाकर वहां सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए श्रमदान किया। उनके साथ कई अधिकारी भी थे। उन्होंने भी श्रमदान में अपना योगदान दिया।

श्रमदान के बाद निरीक्षण

श्रमदान के बाद जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाजिर को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर में पानी की निकासी एवं साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस रखें। कहीं पर भी जलभराव नहीं रहे। परिसर की साफ सफाई के लिए निरंतर भ्रमण करें। जहां पर भी सफाई में खामी मिले उसे तत्काल दुरुस्त कराएं।

अधिकारियों के साथ बैठक

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में सभी विभागाध्यक्ष, जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस में समय से उपस्थित रहकर अपने कार्यों का निर्वहन करें और अपने अपने कार्यालयों में मानकों के अनुरूप पत्रावलियों का रखरखाव एवं कार्यालय परिसर की सफाई पर विशेष फोकस रखें।

चेतावनी भी दी

बैठक में जिलाधिकारी ने चेतावनी भी दी कि किसी भी कार्यालय में पत्रावलियों के रखरखाव या सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभागों के कार्यों के लिए गठित समिति द्वारा आकलन किया जाएगा एवं जिन विभागों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जाएगा उन को पुरस्कृत भी किया जाएगा। विभागों अधिकारियों ने पत्रावलियों का रखरखाव एवं अपने अपने कार्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का भरोसा दिलाया।

ये अधिकारी थे श्रमदान में शामिल

जिलाधिकारी के श्रमदान कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सदर अंकित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेशचंद्र निगम, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने भी सफाई में श्रमदान किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close