×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

अनोखा आंदोलनः भैंस के आगे बीन बजाकर किसानों ने किया यमुना विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन

पिछले 28 दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में कई गांवों के किसान सलारपुर अंडरपास पर बैठे हैं धरने पर, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई

ग्रेटर नोएडा। कई गांवों के किसानों ने यहां यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने `भैंस के आगे बीन बजाना’ कहावत को चरितार्थ करते हुए भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन अजगर के किसान नेता कर रहे हैं।

 

 

28 दिनों से धरने पर बैठे हैं

किसान अपनी मांगों और समस्याओं को दूर  कराने के लिए पिछले 28 दिनों से सलारपुर अंडरपास पर धरने पर बैठे हैं। वे रोजाना अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी न तो अधिकारी सुनवाई कर रहे हैं और न ही सरकार। किसानों ने इस दौरान हंगामा भी किया।

क्या है मामला

विरोध प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना है कि उनकी जमीनों का अधिग्रहण तो कर लिया गया है  लेकिन अभी तक पूरा मुआवजा नहीं दिया गया है। 10 प्रतिशत आबादी की भूमि विकसित कर देने का वादा किया गया था। यह वादा भी पूरी नहीं किया गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 12 साल से अधिक समय बीतने के बावजूद बावजूद इस वादे पर अभी तक अमल नहीं किया है जबकि इस बारे में आदेश भी जारी हो चुके थे। अब तक किसान मुआवजा और अपनी जमीन लेने के लिए प्राधिकरण के धक्के खा रहे हैं।

कई बार अधिकारियों से हो चुकी है बातचीत

आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि इस बारे में अधिकारियों से कई बैठकें हो चुके हैं। बातचीत हो चुकी है लेकिन अधिकारी वादा करके शांत बैठ जाते हैं। किसान परेशानी में पड़ा रहता है। किसानों का कहना है कि इस बार वे कमर कस चुके हैं। अब जब तक उनकी सारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा। इसके लिए चाहे उन्हें जो कुछ भी करना पड़े।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close