निवासियों की एकता रंग लायी, सुपरटेक में बिजली लोड बढ़ाने के लिए अब 11800 करिये जमा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : निवासियों की एकता ने सुपरटेक इकोविलेज में रंग दिखाना शुरू कर दिया है। अब सोसाइटी में लोड बढ़ाने के लिए बिल्डर ने पुरानी दर लागू कर दी है। अब निवासियों को दस हज़ार और जीएसटी देने होंगे।
19 मई को हुई थी मीटिंग
19 मई को निवासियों की मीटिंग नीतीश अरोड़ा के साथ हुई थी। मीटिंग में फैसिलिटी और प्रोजेक्ट से संबंधित कई समस्या पर चर्चा की गयी थी। इसमें निवासियों ने मुख्य समस्या 1KW बिजली भार के लिए पुरानी दर 10000+GST लागू करने की मांग की गयी थी। अब इस मांग को लागू कर दिया गया है। हालाँकि बिल्डर ने केवल 15 दिन के लिए ये लागू किया है।
केवल 15 दिन क्यों
निवासियों का कहना है कि केवल बिल्डर की तरफ से 15 दिन ही क्यों छूट दी गयी है। बिल्डर लोड बढ़ाने के नाम पर निवासियों से अवैध उगाही कर रहा है और 15 दिन बाद भी वह इस अवैध उगाही को जारी रखेगा।
जनप्रतिनिधियों की चुप्पी क्यों
निवासियों का तर्क है कि जनप्रतिनिधि अवैध उगाही पर चुप क्यों है। चुनाव के समय बड़े बड़े वादे किये जाते है और चुनाव खत्म होते ही नेताओं और उनके कार्यकर्ता चुप्पी साध लेते है। निवासी संजय शर्मा का कहना है कि नेताओं को भी अब हम बेनकाब करेंगे।