अनदेखीः बच्चों से भरी स्कूली बस व कार की टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे
गलत दिशा से आ रही थी कार, बस से हो गई टक्कर, कार क्षतिग्रस्त
नोएडा: सुप्रसिद्ध एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की बच्चों से भरी बस और गलत दिशा से आ रही कार में सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बच्चे बाल-बाल बच गए। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
गलत दिशा से आ रही थी कार
यह हादसा नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 के पास हुआ। इसमें एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की बच्चों से भरी बस और एक कार की आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गई। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सवार थे। उन्हें लेकर बस स्कूल की ओर जा रही थी। इतने में एक गलत दिशा से आई। कार को अपनी तरफ आता देखकर तेज रफ्तार से चल रही बस के चालक ने ब्रेक लगाकर हादसे को रोकने की कोशिश की लेकिन जब तक ड्राइवर बस को ब्रेक लगा पाता तब तक बस और कार आपस में सीधे टकरा गए।
ड्राइवर ने स्कूल को दी हादसे की सूचना
स्कूली बस के ड्राइवर ने इस हादसे की सूचना स्कूल को दी। सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने दूसरी बस घटनास्थल पर भेजी। इसी दूसरी बस में बच्चों को शिफ्ट कर स्कूल भेजा गया।
कब सही होगा नोएडा ट्रैफिक
नोएडा में विभिन्न स्थानों पर वाहनों को गलत दिशा में चलना आम बात हो गई है। यदि कार चालक को गलत में जाने से रोक लिया जाता तो यह हादसा नहीं होता। “यहां चलता है सब’’, तर्ज पर ट्रैफिक पुलिस अनदेखी कर देती है। परिणाम इसका हादसे के रूप में सामने आता है।