यूपी बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित
कानपुर के प्रिंस पटेल और मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर को मिला पहला स्थान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार लड़कों के वर्ग में कानपुर के प्रिंस पटेल का पूरे प्रदेश में पहला स्थान है। लड़कियों के वर्ग में मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने पहला स्थान (सभी वर्गों में मिलाकर दूसरा स्थान) प्राप्त किया है।
इनके अलावा कानपुर की किरन कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहीं। कन्नौज के अनिकेत शर्मा चौथे स्थान पर रहे। कानपुर की पलक अवस्थी को पांचवां स्थान हासिल हुआ है।
परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थियों में अपना-अपना परिणाम देखने की होड़ लग गई। कुछ के चेहरे प्रसन्नता से खिल गए तो कुछ उदास भी रहे। उन्हें इस परीक्षा में सफलता नहीं मिली है। कुछ परीक्षार्थियों को मलाल रहा कि काश! थोड़ी सी मेहनत और कर ली होती तो उनका डिवीजन (श्रेणी) और बेहतर हो जाता।
परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही प्रदेश के 22 लाख से अधिक विद्यार्थियों के इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गईं। उन्हें परीक्षा परिणाम का बेसब्री के साथ इंतजार था।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल तक हुई थी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक बीच हुई थी। परीक्षा के लिए आठ हजार 373 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 861 संवेदनशील और 254 अति संवेदनशील श्रेणी के घोषित किए गए थे। परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों ने 10वीं और 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए थे।