नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच मेट्रो रेल के एक्वा लाइन के विस्तार को यूपी कैबिनेट का ग्रीन सिग्नल, लाखों लोगों को होगा फायदा
लखनऊ/ग्रेनो वेस्ट (FBNews) : यातायात की विकट समस्या से जूझ रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन के विस्तार का महत्वपूर्ण निणर्य लिया है। इसके अंतर्गत सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क तक यातायात को और सुगम बनाने के लिए मेट्रो का विस्तार किया जाएगा।
जानिए क्या है एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना का विस्तार किया जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 17.435 किमी होगी। सेक्टर 51 नोएडा स्टेशन के विस्तार के संबंध में मंत्रीमंडल द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इसमें 394 करोड़ रुपये भारत सरकार और 394 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी।
लाखों लोगों को मिलेगी सुविधा
इस मेट्रो परियोजना से न सिर्फ ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा के बीच यात्रा करने वाले लाखों दैनिक यात्रियों को सुगमता मिलेगी, रियल एस्टेट के कारोबार पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा। यहां प्रॉपर्टी की कीमतों में और तेजी आएगी। साथ ही बंद पड़ी परियोजनाओं को शुरू होने से विकास के नए रास्ते खुल जाएंगे। क्योंकि इस क्षेत्र में यातायात जाम भी एक विकट समस्या है, ऐसे में मेट्रो आने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
आगरा मेट्रो को मिलेगी निशुल्क भूमि
आगरा मेट्रो रेल परियोजना के कॉरीडोर-1 आरबीएस कालेज मेट्रो स्टेशन और आईएसबीटी कालेज मेट्रो स्टेशन के बीच सिंचाई विभाग की निष्प्रयोज्य भूमि को मेट्रो निर्माण के लिए निशुल्क उपलब्ध कराए जाने को भी कैबिनेट ने मंजूर कर लिया।