उत्तर प्रदेश

Ayodhya: राम मंदिर में उमड़ा जनसैलाब तो ग्राउंड जीरों पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यस्तर के अधिकारी अयोध्या में परिसर की संभाल रहे हैं कमान

अयोध्या के राम मंदिर में पहले दिन जनसैलाब उमड़ा तो अव्यवस्था की खबरें भी सामने आई। जिसके बाद यूपी के सीएम ग्राउंड जीरों पर उतरे और उन्होंने मंदिर परिसर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सीएम ने श्रद्रधालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रमुख सचिव को व्यवस्था सुचारू करने के निर्देष दिए। मंदिर में सुरक्षा के मध्यनजर राज्यस्तर के अधिकारियों को कमान सौंपी गई है। दरअसल, मंगलवार को श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्षन करने के लिए करीब पांच लाख लोग पहुंचे थे।

दूसरे दिन मंदिर में व्यवस्थति तरीके से लोग रामलला के दर्षन कर रहे है। हालांकि, लखनउ से अयोध्या आने वाले दर्षकों को रोका गया है। ताकि मंदिर में व्यवस्था न बिगड़ सके। वहीं कई रूट को डायवर्ट भी किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देष दिए है कि मंदिर में किसी भी तरीके की दर्षकों को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। डीजी लाॅ एंड आॅर्डर पर भी सुरक्षा और व्यवस्था को हेंडल कर रहे है।

श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री की अपील, संयम बरतें
श्रीरामलला के बालरूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अगले दिन अयोध्या में उमड़े लाखों श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राउंड जीरो पर खुद कमान संभाल ली है। मंगलवार को अचानक अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री ने पहले हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया, फिर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत के लिए आवश्यक इंतजाम करने के लिए दिशा-निर्देश दिया। इस बीच, मुख्यमंत्री ने देश के हर कोने से आ रहे श्रद्धालुओं से संयम और सहयोग की अपील की है। सबको रामलला के दर्शन हों, इसके लिए संयम बनाये रखें।

हवाई सर्वेक्षण कर ली श्रद्धालुओं की सुरक्षा और दर्शन की व्यवस्थाओं की जानकारी

पहले ही उनके दर्शन को आतुर लाखों-लाख श्रद्धालु उमड़ पड़े। हाड़ कंपाने वाली ठंड के बावजूद अयोध्या की सड़कों पर आस्था का हुजूम उमड़ पड़ा। धर्मपथ, राम पथ और श्रीरामजन्मभूमि पथ के मार्गों पर तिल रखने की जगह नहीं दिख रही थी। भीड़ के चलते रामलला के कपाट एक घंटे पहले खोले गए। रात 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों में मंदिर के अंदर जाने के लिए होड़ मची। मंदिर के कपाट तो सुबह सात बजे खुले लेकिन रात के दूसरे पहर से ही दर्शनार्थी श्रद्धालुओं की अपरिमित कतार लग गई। हालांकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत के लिए मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर प्रशासन व पुलिस की टीमें पूरी तरह मुस्तैद थीं। उधर सुबह मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रीरामलला के दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ तो आस्थावानों की संख्या असंख्य होने लगी। दोपहर होते-होते करीब तीन लाख श्रद्धालु प्रभु का बाल रूप निहार कर निहाल हो चुके थे और करीब इतनी ही संख्या प्रतीक्षारत श्रद्धालुओं की थी। उधर लखनऊ में मौजूद मुख्यमंत्री सुबह से ही अयोध्या पर नजर बनाए हुए थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई भी चूक न हो जाए, किसी को कोई भी असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। दोनों वरिष्ठ अधिकारी अयोध्या पहुंचे और मंदिर के गर्भगृह में लोगों के सुगम दर्शन की व्यवस्था में लगे।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close