Bulandshar: बुलंदशहर में आयोजित हुई पीएम की जनसभा में छाया रहा रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा… लोगों ने जताया आभार, सीएम ने कही यह बड़ी बात
बुलंदशहर के पुलिस चोला शूटिंग रेंज में पीएम नरेंद्र मोदी ने वेस्ट यूपी को करोड़ों की सौगात दी। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने बुलंदशहर पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर एवं मेरठ जनपदों में 20,700 करोड़ से अधिक की 46 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। इस इस दौरान लोगों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के सामने जय श्री राम के जयकारे लगाए। प्रधानमंत्री के पहुंचते ही पंडाल में श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। वहीं लोगों ने पीएम मोदी का राम मंदिर बनने पर आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि आज मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रधानमंत्री का बुलंदशहर की धरती पर आगमन हम सबके लिए एक प्रेरणा है कि बिना रुके, बिना डिगे, बिना झुके हमें विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए जुटना है। इसी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए ये जनता जनार्दन यहां आपका मार्गदर्शन प्राप्त कर रही है। कुछ दिनों के बाद जब देश में आम चुनाव होंगे, तो ये ही जनता जनार्दन आपके साथ फिर से खड़ी होकर फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प को दोहराएगी। सीएम ने कहा कि आपके नेतृत्व में तीसरी बार फिर से देश के अंदर 2014, 2019 से भी बड़े बहुमत के साथ सरकार बनेगी। इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को भगवान श्रीराम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
नए भारत का दर्शन देखकर अचंभित है दुनिया
सीएम योगी ने कहा कि पीएम के हाथों 500 वर्षों के इंतजार को समाप्त करके अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के भव्य मंदिर का उद्घाटन और श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत पहला दौरा भी उत्तर प्रदेश की धरती बलुंदशहर में हो रहा है। यह हमारा सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश को पीएम का आशीर्वाद और सानिध्य मिल रहा है। आप सभी उपस्थित बहनों-भाईयों और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं। उत्तर प्रदेश आज देश के अंदर विकास की प्रक्रिया के साथ तेजी से आगे बढ़ता हुआ राज्य है।