×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

UP INTERNATIONAL TRADE SHOW BREAKING News : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर तैयारियां पूरी, राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन, मुख्य सचिव और मंत्री नोएडा पहुंचे

ग्रेटर नोएडा : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में तैयारियां पूरी हो गयी है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और मंत्री ग्रेटर नोएडा पहुंचे और पत्रकार वार्ता की। कल इंटरनेशनल ट्रेड शो का राष्ट्रपति उदघाटन करेंगी।
मुख्य सचिव और मंत्री नंदगोपाल नंदी ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रेड शो में 75 जिलों के हजारों उत्पादों को दिखाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे जिलों में बनने वाले उत्पादों को भी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जगह दी गई है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश और विदेश के बड़े-बड़ेबिजनेसमैन पहुंचेंगे। कल से शुरू होने वाला कार्यक्रम 25 सितंबर तक चलेगा।

करीब 2000 एक्जीबिटर्स ट्रेड शो में लेंगे हिस्सा

पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि करीब 60 देशों से लोग आएंगे।ट्रेड शो में करीब 2000 एक्जीबिटर्स हिस्सा ले रहे है। आम जनता के लिए फ्री एंट्री होगी। कल आम लोगों के लिए तीन बजे से शाम आठ बजे तक प्रवेश रहेगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close