उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : मॉडल्स ने फैशन शो में रैंप पर खास अंदाज में पेश किए खादी के वस्त्रॉ

ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में तीसरे दिन फैशन शो का आयोजन हुआ। फैशन शो में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान मौजूद रहे। इस दौरान खादी से बने वस्त्रों ओर बनारस की साड़ी ओर लखनऊ के चिकन कुर्ती ओर अन्य डजाइन के कपड़ों को मॉडलों ने प्रदर्शित किया।
बोले गिरीराज, कांग्रेस ने गांधी ब्रांड को बेचा
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने खादी को लेकर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि जिस कांग्रेस ने गांधी के ब्रांड को बेचकर खाया बरसों तक, उसने खादी को रसातल तक पहुंचा दिया।
मोदी-योगी राज में खादी को मिला बढ़ावा
उन्होंने कहा कि 1947 से लेकर 2014 तक हजार करोड़ की सेल दिखाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी ने 6.5 हजार करोड़ की खादी की सेल का रिकार्ड बनाया है। लगभग 35000 ग्राम उद्योग थे जो आज डेढ़ लाख करोड़ से अधिक हैं। नरेंद्र मोदी ने ग्राम उद्योग को जो खादी गांधी का सपना था। यह नाम तो ले लिए पूरे खानदान ने गांधी गांधी लेकिन गांधी के सपने को कांग्रेस ने चकनाचूर दिया। इस मौके पर रैंप पर मॉडल्स ने खादी से बने वस्त्र अपने अंदाज में पेश किए। मेले में तीसरे दिन भी आंगुतकों की काफी संख्या रही।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close