crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

यूपी लेडी पुलिस ने किया पहला एनकाउंटर, बदमाश के पैर में गोली मार किया गिरफ्तार

कुशीनगर। नवरात्र महोत्सव के मौके पर उत्तर प्रदेश महिला पुलिस ने पहली बार अपना काली का रौद्र रूप दिखाते हुए पशु तस्कर का एनकाउंटर किया है। 25 हजार रुपए के इनामी पशु तस्कर के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को सप्तम नवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश की लेडिज पुलिस ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए 25000 रुपए के इनामी इमाम उल को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर सुमन ने अपनी चार साथियों के साथ मिलकर किया एनकाउंटर

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर एनकाउंटर में शामिल हुई बारापट्टी थाने की महिला इंस्पेक्टर सुमन ने अपनी चार महिला पुलिस कर्मियों के साथ इमामुल को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ कुशीनगर एवं संत कबीर नगर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। एसएचओ सुमन सिंह और उनकी टीम ने इमामुल को रामकोला थाने के मेहंदी गज में अमडरिया नहर के पास घेर लिया और एनकाउंटर के बाद उसे धर दबोचा।

घायल बदमाश था का 25 हजार का इनामी दर्जनों मुकदमें थे दर्ज

घायल हुआ 25 हजारी बदमाश जानवरों की तस्करी को अंजाम देने में लगा हुआ था। यूपी की लेडिज पुलिस की इस कामयाबी पर पुलिस विभाग की तरफ से भी अब महिला पुलिस टीम को सम्मानित किए जाने की तैयारी चल रही है। एडीजी अखिल कुमार कुशीनगर एसपी टीम को प्रशस्ति पत्र देंगे। बरवा पट्टी की थानाध्यक्ष सुमन सिंह और टीम को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा इसके अलावा स्वाट प्रभारी, थाना अध्यक्ष रामकोला, पडरौना एवं खडड़ा को भी प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close