UP Paper Leak Mastermind: यूपी STF ने सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाला असली मास्टरमाइंड किया गिरफ्तार, चौंकाने वाला हुआ नया खुलासा
Noida : उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर लीक मामले में शुक्रवार को यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। सिपाही भर्ती का पेपर लीक कराने वाले मास्टरमाइंड को एसटीएफ की टीम ने धर—दबोचा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान एसटीएफ ने राजीव उर्फ राहुल मिश्रा के रूप में की है। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर प्रिंटिंग प्रेस के नेटवर्क से लीक हुआ था। साथ ही क्वेश्चन पेपर को ट्रांसपोर्ट के जरिए दूसरी जगह ले जाने वाली कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। बताया गया है कि पकड़ा गया आरोपी UPTET पेपर लीक मामले का भी असली मास्टरमाइंड रहा है।
यूपी पुलिस पेपर लीक मामले की आए दिन परत—दर—परत खुलती जा रही है। इस मामले में पुलिस ने सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। उसकी गिरफ्तारी के बाद कई और नई जानकारियां भी एसटीएफ के हाथ लगी है। एसटीएफ के मुताबिक, प्रिंटिंग प्रेस के बाद पेपर ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों ने पेपर लीक किया था।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। बाद में पेपर लीक होने की खबर सामने आने के बाद परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया। जिसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई।