यूपी पुलिस का ‘इलाज’ : एटीएम कार्ड चोरी करने वाले बदमाश के पैर में लगी मुठभेड़ में गोली, तीन अन्य काबिंग में पकड़े, कई राज्यों में हैं मामले दर्ज
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत नेटवर्क) : बिसरख थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एटीएम कार्ड चोरी करके पैसा निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश रोहित उर्फ मोनू के पैर में गोली लगी है। बदमाश एटीएम बूथ पर कार्ड वाले हिस्से को पेचकश से खोलकर छेड़खानी करते थे।
39 अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड मिले
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया ने बताया कि बिसरख क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस को चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। मुठभेड़ के दौरान रोहित उर्फ मोनू नामक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के नाम रोहित, आयुष, मनीष और रविशंकर हैं। इनके कब्जे से अवैध तमंचा, घटना में प्रयुक्त कैची, पेचकस और एक कार और चोरी के 6 मोबाइल फोन, 39 अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं।
एटीएम डालने वाले बाक्स से करते थे छेड़छाड़
हिरदेश कटारिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र के एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड चोरी करके निकालते हैं। इन पर झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दर्जनभर से अधिक मुकदमें दर्ईज हैं। इनका घटना को आपरेट करने का तरीका काफी खतरनाक है। यह गिरोह एटीएम बूथ पर जाकर पेचकश से एटीएम डालने वाले हिस्से को खोलकर उसके साथ छेड़खानी करके चोरी किए गए एटीएम कार्ड की मदद से पैसा निकाल लेते थे।