नोएडा

Noida: रेहड़ी पटरी वालों ने राष्ट्रपति से लेकर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ से की मांग, सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, यूपी के राज्यपाल, यूपी के मुख्यमंत्रीर, मुख्य सचिव, नोएडा अथॉरिटी के सीईओ, डीएम गौतमबुद्ध नगर, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो बड़ेस्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

यह हैं मांगे
रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसो​सिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि नोएडा अथॉरिटी ने रेस्टोरेंट मालिकों एवं प्राइवेट कंपनियों में कार्य करने वालों को वेंडिंग ज़ोन प्रमाण पत्र दिया। जिसकी जानकारी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिस को दी। वेंडिंग जोन में सुविधा शुल्क लेने के ब ाद भी मूल सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई। 4936 वेंडिंग जोन प्रमाण पत्र जारी कराए गए, सभी लाइसेंस कहां है। सभी वेंडर्स का सत्यापन स्थानीय पुलिस व रेहड़ी पटरी दुकानदारों का प्रतिनिधित्व कर रही एसोसिएशन/संस्थाओं के साथ मिलकर कराया जाना चाहिए। गौतमबुद्ध नगर के 32 थानों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें स्पष्ट है नोएडा प्राधिकरण द्वारा अभी तक किसी भी वेंडर की कोई सूची स्थानीय थाना को प्राप्त नहीं कराई गई।

पदाधिकारियों का कहना है कि वेंडिंग जोन में अनुचित रूप से बिना लाइसेंसी वेंडर भी कार्य कर रहे है, ऐसे में आवंटित वेंडर को नुकसान हो रहा है। उन्हें वहां से हटाया जाना चाहिए। पथ विक्रेता अधिनियम के तहत विक्रेताओं का सर्वेक्षण कराया जाएं जो नोएडा अथॉरिटी ने अभी तक नहीं कराया है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाई गई ग्रीवान्स कमेटी के अध्यक्ष नोएडा प्राधिकरण के एम्पलाई है, जो अथॉरिटी का ही पक्ष रखते है, ना की वेंडरों का। साथ ही जेल भेजने की धमकी देते है। उन्होंने कहा कि अथॉरिटी द्वारा शासन को जो टाउन वेंडिंग कमेटी की लिस्ट भेजी गई वो फर्जी भेजी गई। जिसमें केवल अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए रेस्टोरेंट मालिक, नेताओं के परिवार के सदस्य, कंपनियों में कार्य कर रहे जिनका पीएफ कट रहा है जिनके साक्ष्य मौजूद है।

पदाधिकारियों ने कहा कि एक माह में हमारी मांग पूरी की जानी चाहिए। रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के लोकल महानगर अध्यक्ष प्रिंस का कहना है कि ऐसा नहीं किया जाता है तो प्रधानमंत्री आवास या लखनऊ राजपाल भवन का घेराव किया जाएगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close