×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपडेटः महिलाओं ने किया जबरदस्त विरोध, प्राधिकरण की टीम वापस लौटी

अवैध कालोनियों को चार बुलडोजर के साथ तोड़ने गई थी नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 81 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास अवैध कालोनियों को तोड़ने पहुंचा नोएडा प्राधिकरण का दस्ता भारी विरोध के कारण वापस लौट गया।

 

नारेबाजी कर किया विरोध

यहां नोएडा सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के आसपास काफी दिनों से अवैध कालोनियां बनाकर लोग निवासी कर रहे हैं। नोएडा विकास प्राधिकरण का दस्ता चार बुलडोजर के साथ अवैध कालोनियों को तोड़ने और स्थान खाली कराने के लिए यहां पहुंच गया। यहां महिलाओं ने अपने आशियाने को बचाने के लिए कालोनियों के घरों को तोड़ने का भारी विरोध किया। हालांकि नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम के साथ भारी पुलिस बल भी था लेकिन कालोनी के लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं लेकिन घोर विरोध किया। उन्होंने प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्राधिकरण की टीम ने छोटी-मोटी कार्रवाई करने के बाद वापस लौट गई।

बगैर नेतृत्व के किया विरोध

खास बात यह थी कि कालोनी की महिलाओं ने नोएडा विकास की टीम का विरोध बिना किसी नेतृत्व के किया। वे टीम को देखकर एकत्र हुईं और विरोध में नारेबाजी करने लगी। इससे टीम को वापस होना पड़ा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close