×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

UPPSC PCS Prelims Exam: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बनाए गए 55 केंद्र, पुलिस और CCTV निगरानी में परीक्षा जारी

Noida News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस परीक्षा राज्य के अगल-अलग केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। यूपी-PCS परीक्षा को लेकर गौतमबुद्ध नगर में 55 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा विभिन्न सरकारी पदों के लिए आयोजित की जा रही है, और इसे लेकर प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और छात्रों को परीक्षा देने में कोई परेशानी न आए।

CCTV कैमरों से निगरानी और सीनियर अधिकारियों का निरंतर भ्रमण
गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए CCTV कैमरों की व्यवस्था की है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या गड़बड़ी न हो। इसके अलावा, सीनियर अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर रहे हैं, ताकि कोई समस्या उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। यह कदम परीक्षा के सुचारू और पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पॉपउक्सी की तैनाती
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के परीक्षा केंद्रों पर पॉपउक्सी (POP- Uxie) की तैनाती की गई है, जो परीक्षा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मदद करेगा। इन केंद्रों पर पुलिस की टीम भी उपस्थित रहेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह से सुरक्षा की गई है, और सभी छात्रों को बिना किसी भय के परीक्षा देने का अवसर मिल सके।
राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र और पुलिस की तैनाती
नोएडा के सेक्टर 39 में स्थित राजकीय महाविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र के रूप में चुना गया है। यहां पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में हो सके। केंद्र पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, और किसी भी छात्र को परीक्षा में कोई भी परेशानी नहीं हो रही है।

राजीव कुमार, प्रिंसिपल, राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ने कहा, “हमारे कॉलेज में परीक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल मौजूद है और छात्रों के लिए हर संभव व्यवस्था की गई है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि परीक्षा पूरी सुरक्षा के साथ और बिना किसी रुकावट के पूरी हो।”

करीब 5,76,154 अभ्यर्थी हो रहे शामिल
बता दें पीसीएस प्री की परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जा रही है। पहली शिफ्ट 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी। इस दौरान GS का पेपर होगा। वहीं, दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से 4:30 से Cset का पेपर होगा। परीक्षा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1331 एग्जाम सेंटर्स पर इस परीक्षा को कराया जाएगाजा रहा है। पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close