मेरठ में टोल प्लाजा पर बवाल, कंपनी के बाउंसरों ने टोल मांगने पर कर्मियों को पीटा, तीन गिरफ्तार
मेरठ (federal bharat news) : मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए गाड़ियां निकालने को लेकर जमकर बवाल हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि काशी टोल के टोलकर्मी और बाउंसर आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना मंगलवार की है, लेकिन गुरुवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में नेटवर्क बुल्स कंपनी गुरुग्राम के तीन बाउंसरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
टोल मांगने को लेकर हुआ विवाद
उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम की नेटवर्क बुल्स कंपनी के सीईओ गौरव लाम्बा अपने काफिले के साथ उत्तराखंड जा रहे थे, टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगा गया तो उनके बाउंसरों ने टोलकर्मियों को पीट दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस इस मामले में तीन बाउंसर को पकड़कर थाने ले आई। थाने में भी विवाद चलता रहा। पुलिस ने टोलकर्मियों की तहरीर पर तीन बाउंसर प्रदीप, अनूप और मोहित को हिरासत में ले लिया।
ये है पूरा मामला
बताया गया है कि टोल पर बाउंसर कार से उतरा और कथित तौर पर दबंगई दिखानी शुरू कर दी। उसने लेन 6 का बैरियर उठाकर जबरदस्ती कार निकालने की कोशिश की। आरोप है कि जब टोल कर्मियों ने रोका तो बाकी बाउंसर उतरकर आ गए और टोलकर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर अक्सर टोल को लेकर विवाद होता रहता है। ये इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है, कुछ माह पहले भी टोल बैरियर तोड़कर एक कार सवार ने टोल कर्मी को काफी दूर तक घसीटा था।