हंगामाः लाइनमैन की मौत पर परिजनों ने किया सेक्टर 20 बिजली घर का घेराव
नोएडा के सेक्टर 10 में काम करते समय हो गई थी मौत, मुआवजे का मिला था आश्वासन, नहीं मिला
नोएडा। बिजली विभाग के संविदा आधारित लाइनमैन की मौत पर परिजनों ने सेक्टर 20 बिजली घर का घेराव किया। उन्होंने बिजली निगम की वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने वादा पूरा कराने के लिए खूब हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। उन्होंने परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।
क्या है मामला
बृहस्पतिवार को नोएडा के सेक्टर 10 में बिजली का काम करते समय संविदा आधारित कर्मचारी लाइनमैन जुमराती अंसारी की करंट लगने से मौत हो गई। उसकी मौत के बाद बिजली निगम के अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया था कि उन्हें मुआवजा दिया जाएगा लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला। इस कारण शुक्रवार को गुस्साए परिजनों ने बिजली घर में जमकर हंगामा किया। वे बिजली विभाग के अधिकारियों पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी की।
मौके पर पहुंची पुलिस
परिजनों के हंगामे की खबर पुलिस को दी गई। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली। वह मौके पर पुलिस पहुंच गई। इस दौरान हंगामा करने वालों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। उनका प्रयास अभी जारी था। लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
15 लाख रुपये मुआवजे की कर रहे मांग
संविदा आधारित लाइनमैन जुमेराती के भाई मुंतजिर अंसारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सेक्टर 10 में करंट लगने से मेरे भाई की मौत हो गई थी। इसके बाद हमें बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया कि समय रहते परिजनों को मुआवजा दे दिया जाएगा लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। इस कारण आज हमें बिजलीघर पर हंगामा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम तब तक वापस नहीं जाएंगे तब तक हमें मुआवजा नहीं मिल जाता। हमारी 15 लाख रुपये मुआवजे की मांग है। जुमराती अंसारी के घर पर अब उनकी पत्नी और उसके दो बच्चे हैं। उनके परिवार की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इसीलिए हम मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
बिहार के निवासी थे जुमेराती
संविदा आधारित लाइनमैन जुमेराती मूल रूप से बिहार के निवासी थे। वह सेक्टर 9 में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। संविदा कर्मी के रूप में लाइनमैन का काम करते थे।