crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्ट

हंगामाः लाइनमैन की मौत पर परिजनों ने किया सेक्टर 20 बिजली घर का घेराव

नोएडा के सेक्टर 10 में काम करते समय हो गई थी मौत, मुआवजे का मिला था आश्वासन, नहीं मिला

नोएडा बिजली विभाग के संविदा आधारित लाइनमैन की मौत पर परिजनों ने सेक्टर 20 बिजली घर का घेराव किया। उन्होंने बिजली निगम की वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने वादा पूरा कराने के लिए खूब हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। उन्होंने परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।

क्या है मामला

बृहस्पतिवार को नोएडा के सेक्टर 10 में बिजली का काम करते समय संविदा आधारित कर्मचारी लाइनमैन जुमराती अंसारी की करंट लगने से मौत हो गई। उसकी मौत के बाद बिजली निगम के अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया था कि उन्हें मुआवजा दिया जाएगा लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला। इस कारण शुक्रवार को गुस्साए परिजनों ने बिजली घर में जमकर हंगामा किया। वे बिजली विभाग के अधिकारियों पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी की।

मौके पर पहुंची पुलिस

परिजनों के हंगामे की खबर पुलिस को दी गई। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली। वह मौके पर पुलिस पहुंच गई। इस दौरान हंगामा करने वालों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। उनका प्रयास अभी जारी था। लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

15 लाख रुपये मुआवजे की कर रहे मांग

संविदा आधारित लाइनमैन जुमेराती के भाई मुंतजिर अंसारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सेक्टर 10 में करंट लगने से मेरे भाई की मौत हो गई थी। इसके बाद हमें बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया कि समय रहते परिजनों को मुआवजा दे दिया जाएगा लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। इस कारण आज हमें बिजलीघर पर हंगामा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम तब तक वापस नहीं जाएंगे तब तक हमें मुआवजा नहीं मिल जाता। हमारी 15 लाख रुपये मुआवजे की मांग है। जुमराती अंसारी के घर पर अब उनकी पत्नी और उसके दो बच्चे हैं। उनके परिवार की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इसीलिए हम मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

बिहार के निवासी थे जुमेराती

संविदा आधारित लाइनमैन जुमेराती मूल रूप से बिहार के निवासी थे। वह सेक्टर 9 में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। संविदा कर्मी के रूप में लाइनमैन का काम करते थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close