काम की खबर : शेयर ट्रेडिंग में ऐसे कमाओगे तो हो सकते हो ठगी का शिकार, नोएडा पुलिस ने नौ करोड़ की ठगी करने वालों को दबोचा
नोएडा : अगर आप भी शेयर ट्रेडिंग का काम करते हो और पैसे कमाने के चक्कर में आपने शेयर ट्रेडिंग के लिए कोई ग्रुप ज्वाइन किया हुआ हो तो थोड़ा सचेत हो जाइए क्योंकि आप भी ठगी का शिकार हो सकते है। जी हां नोएडा में पुलिस ने नौ करोड़ की ठगी का पर्दाफाश किया है और दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
ऐसे करते थे ठगी
नोएडा थाना साइबर क्राइम सेक्टर-36 की पुलिस ने अकरम उर्फ सैम उर्फ लौकी पुत्र मुख्तयार अहमद निवासी ग्राम रिछौला बरेली और सुशील कुमार पुत्र उमरायलाल निवासी जनपद बरेली को गिरफ्तार किया है। अरोपी अकरम उर्फ सैम उर्फ लौकी ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन जॉब सर्च करने के दौरान उसकी मुलाकात शान से हुई जो उसे व्हाट्सएप के माध्यम से वॉयस कॉल व चैट करता था और उसकी कम्पनी पर आता-जाता रहता था तथा मैं इसके साथ सिलाई कढ़ाई का व्यापार भी करता था। तभी अकरम की पहचान सुशील श्रीवास्तव से हुयी। सुशील ने अकरम से कहा कि अपना बैंक खाता दे दो। उसमें कुछ गैमिंग प्लेटफार्म का पैसा आयेगा, जिसका एक प्रतिशत तुमको मिलेगा। तो उसने भी लालच में आकर अपने कुछ बैंक खाते की यूजरआईडी पासवर्ड/लॉगिन आईडी पासवर्ड सुशील से प्राप्त कर शान को दे दिए थे। उसने ट्रान्जेक्शन के दौरान आये सभी ओटीपी ऐप के माध्यम से शान को भेजे थे। शान से एक बैंक खाते के बदले मे उसे दो लाख रुपये प्राप्त होते है।
पुलिस ने किया ये सामान बरामद
पुलिस को पुछताछ के दौरान आरोपियों के पास से 21 चैक बुक, 25 चैक, सात पासबुक,01 क्यू आर कोड (आईसीआईसीआई बैंक) का और , दो आधार क्यू आर कोड, तीन मोबाइल फोन, एक टैबलेट, एक लैपटॉप और छह लाख 99 हजार रूपये की क्रिप्टो करेन्सी बरामद हुई है।