Uttar Pradesh : चोरी की निकली भाजपा एमएलसी की कार, ऐसे हुआ खुलासा, डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत
Lucknow News : भाजपा MLC उमेश द्विवेदी की एसयूवी गाड़ी चोरी की निकली है। वर्कशॉप में एसयूवी ठीक होने के लिए गई थी। सर्वेयर ने क्लेम की जांच की तो गाड़ी चोरी की निकली। जिसके बाद गाड़ी चोरी होने का पूरे मामले का खुलासा हुआ। यहां तक की गाड़ी पर फर्जी चेचिस नंबर दर्ज है। यह गाड़ी मेरठ के एक व्यापारी के नाम पर दर्ज है।
सर्विस सेंटर पर क्लेम के लिए गई थी गाड़ी
भाजपा MLC उमेश द्विवेदी की एसयूवी गाड़ी चिनहट स्थित सर्विस सेंटर पर ठीक होने के लिए गई थी। सर्वेयर ने क्लेम की प्रकिया शुरू की तो यह चोरी की निकली। यह गाड़ी मेरठ निवासी फैसल के नाम पर दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैसल ने बताया कि एसयूवी तो उनके पास ही है। उन्होंने क्लेम के लिए एसयूवी नहीं दी थी।
एसयूवी पर भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी का सचिवालय पास लगा है।रजिस्ट्रेशन से लेकर चेसिस नंबर में खेल किया गया। एमएलसी उमेश द्विवेदी का कहना है कि अमित ने उन्हें ये एसयूवी दी थी, जिनकी कोरोना के दौरान मौत हो गई। अमित की पत्नी डॉ. मृदुला मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग की है।