×
उत्तर प्रदेशलखनऊ

हरिद्वार में उत्तर प्रदेश का बना भागीरथी पर्यटन आवास गृह

पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों की अच्छी व्यस्था, सौ कमरों की है सुविधा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटकों, श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए सभी प्रकार की मूलभूत व्यवस्था कर रही है। प्रदेश सरकार पर्यटक एवं तीर्थ स्थलों पर ठहरने आदि के लिए उचित व्यवस्था, प्रदेश के साथ ही पड़ोसी प्रदेशों में भी कर रही है। इसी व्यवस्था के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद समझौते के तहत उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड के हरिद्वार में जमीन उपलब्ध कराई गई। इस पर प्रदेश सरकार ने 100 कक्षों का आकर्षक एवं भव्य पर्यटक आवास गृह तैयार किया है। इस पर्यटन भवन का नाम ’’भागीरथी पर्यटन आवास गृह’’ रखा गया है। इस आवास गृह का निर्माण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्पित योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि0 द्वारा रू0 3430.86 लाख में निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए इस भव्य भागीरथी आवास में 100 कमरे हैं। इनमें 90 डीलक्स और 10 सुइट वीआईपी रूम हैं। इसी के साथ पर्यटक आवास में सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 लिफ्ट, रेस्टोरेंट और दो बैंक्वेट हॉल की सुविधा है। इस पर्यटन होटल के एक बैंक्वेट हॉल में 100 लोगों के एकत्र एवं दूसरे में 150 लोगों के एकत्र होने की क्षमता है। इसमें किसी विशेष अवसर पर पर्यटक कोई भी कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। यह पर्यटन आवास उ0प्र0 के तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों के लिए सुविधाजनक हो गया है।

भागीरथी पर्यटन आवास गृह के निकट ही माँ गंगा नदी का प्रवाह है। इस आवास गृह में ठहरने पर पर्यटक मां गंगा के दर्शन अपने कमरे की बालकनी से भी कर सकते हैं। साथ ही प्रांगण में छोटा सा मंदिर भी बनाया गया है। इस पर्यटक आवास को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रदेश के जो लोग चार धाम यात्रा के लिए आते हैं, उनको अच्छी आवास सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उ0प्र0 पर्यटन विभाग की तरफ से उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 द्वारा निर्मित यह आवास सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगा। भागीरथी पर्यटन आवास गृह में लगे छायाचित्र भारतीय संस्कृति को परिभाषित करते हैं, जो भवन की सुन्दरता और आकर्षण को निखारते हैं।

भागीरथी पर्यटन आवास गृह, हरिद्वार का लोकार्पण उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ0प्र0 जयवीर सिंह व साधु-संतों की उपस्थिति में 5 मई को सम्पन्न हुआ है। उ0प्र0 सरकार द्वारा बनवाए गए कारीगरी एवं गुणवत्तायुक्त निर्मित इस पर्यटन आवास गृह, की गणमान्यजनों पर्यटकों द्वारा अत्यधिक सराहना एवं प्रशंसा की जा रही है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close