×
Uncategorizedउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उत्तराखण्ड में बारिश का कहर, रेलवे स्टेशन बह गया

लगातार बारिश से भारी नुकसान, उफनाई नदी ने दिखाया रौद्र रूप

मानसून के आखिरी दिनों में भी मौसम ने उत्तराखण्ड को राहत नहीं दी है। राज्य के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। लगातार बारिश के कारण उफनाई गोला नदी के किनारे के बने काठगोदाम रेलवे स्टेशन को भारी नुकसान हुआ है। नदी के पानी ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन के सौ मीटर ट्रैक को उखाड़ दिया है। ये ट्रैक बहकर गोला नदी में चला गया है। इसके बाद कई ट्रेनों को स्थगित करना पड़ा हैष।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि सोमवार की देर शाम से ही गोला नदी उफान पर थी। जिससे खतरे की संभावना बनी हुई थी। सोमवार की देर रात काठगोदाम स्टेशन के आगे रेलवे ट्रैक के पास तक पानी पहुंचने लगा और पटरी को नुकसान होने लगा। देर रात करीब 12 बजे के बाद पानी रेलवे ट्रैक से टकराने लगा। जिसके बाद सुबह जब देखा गया तो रेलवे स्टेशन का बड़ा हिस्सा पानी में बह गया है। जिससे गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। रात होने के चलते मौके पर वीडियोग्राफी करना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से ड्रोन फोटोग्राफर को मौके पर बुलाया गया है, जिससे नदी के बीच में जाते हुए रेलवे स्टेशन व पटरी को हुए कुल क्षति के बारे में नुकसान का आकलन किया जा सके।
नैनीताल जाने के लिए हल्द्वानी के बाद काठगोदाम आखिरी रेलवे स्टेशन है। इससे आगे की पहाड़ी यात्रा के लिए ट्रेन नहीं जा सकती है। इसलिए इस स्टेशन का महत्व बहुत ज़्यादा है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close