×
उत्तराखंड

उत्तराखंड : तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल से हुई मुलाकात

मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी तरह से निभाऊंगा : तीरथ सिंह रावत

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। देहरादून में विधायक दल की सहमती से उन्हें नया मुख्यमंत्री चुना लिया गया। बता दें कि तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से लोकसभा सांसद हैं, तीरथ सिंह रावत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं। कल त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा के बाद से कई नाम पर अटकले बनी हुई थी, परन्तु विधायकों की सर्व सहमती से तीरथ सिंह रावत का नाम चुना गया । सूत्रों हका कहना कि शाम चार बजे वह मुख्यमंत्री पद की शपथभी ले सकते हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके घर पास पड़ोसियों का जमाबड़ा लग गया।
पुलिस की तरफ से सुरक्षा के इंतजाम करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। लोग गुलदस्ता व मिठाई लेकर उनके घर पहुंचकर उनकी पत्नी डॉ रश्मि रावत व बेटी लोकांश रावत को बधाई दे रहे हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिले तीरथ सिंह इसके बाद वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
मुख्यमंत्री पद के लिए अपने नाम की घोषणा होने के बाद बीजेपी कार्यालय में तीरथ सिंह ने पत्रकारों से बात कि। इस दौरान वह थोड़ा भावुक भी हुए । उन्‍होंने कहा, ‘मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे हर तरह से निभाऊंगा। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में जो काम किए हैं। उन्हें मैं आगे बढ़ाने का काम करूंगा। प्रदेश की भलाई के लिए कार्य करूंगा।

सर्वेश कुमार

Related Articles

Back to top button
Close