वाहन चोरः वाहन तो चुराता ही था, ई-रिक्शा के पार्ट्स भी गायब कर देता था
पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल और ई-रिक्शा के पार्ट्स के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना इकोटेक-3 की पुलिस ने एक ऐसे कथित वाहन चोर गिरफ्तार किया है जो वाहन चोरी तो करता ही है। ई-रिक्शा, वाहनों के पार्ट्स को चुरा लेता था। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को थाना इकोटेक-3 नोएडा पुलिस ने एक कथित वाहन चोर नरेंद्र सिंह निवासी बड़ौदा, थाना सलेमपुर, जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। वह वर्तमान में ग्राम ईटा, थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा में रहता है। उसे पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुस्ता तिराहे से नीचे श्मशान घाट रोड कुलेसरा पुस्ता से गिरफ्तार किया।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर बरामद की है। यह फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर पर चलाई जा रही थी। इसके अलावा ई-रिक्शा के पार्ट्स, एक मोटर बैटरी रिक्शा, डिफेंसर, स्टेरिंग शाफ्ट, टायर और एक नम्बर प्लेट भी मिली है।
क्या किया था
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने माधव कुमार निवासी सरकारी स्कूल के पास, डूब क्षेत्र, ग्राम कुलेसरा, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर की ई-रिक्शा को 5 सितंबर की रात में चुरा लिया था। इसकी रिपोर्ट थाना इकोटेक-3 पर दर्ज कराई गई थी। पुलिस का अनुमान है आरोपी के पास से ई-रिक्शा के जो पार्ट्स बरामद हुए हैं वह इसी चोरी गए ई-रिक्शा के हैं।