×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टबुलंदशहरमथुरा

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाशः देखते ही देखते चुराई गई मोटर साइकिल का अलग कर देते थे पुर्जा-पुर्जा

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, दो शातिर चोरों को आठ मोटर साइकिलों के साथ किया गिरफ्तार, पार्ट्स भी बरामद

नोएडा। चोरी किए गए मोटर साइकिल का पुर्जा-पुर्जा पलक झपकते ही अलग-अलग कर देना उनके बाएं हाथ का खेल था। वे दोनों  अलग किए मोटर साइकिलों के पुर्जों और चोरी किए गए आठ मोटर साइकिलों के साथ धर लिए गए। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के साथ ही दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश भी कर दिया।

क्या है मामला

इसी साल बीते 27 फरवरी को थाना सेक्टर 113 पर एक व्यक्ति ने रपट लिखाई कि उसकी मोटर साइकिल किसी ने चुरा ली है। इस सूचना पुलिस हरकत में आई और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, गोपनीय सूचना एकत्र कर आज बुधवार 30 मई को एफएनजी रोड यू टर्न से अनुराग शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की मोटर साइकिल बरामद हो गई।

सख्ती से पूछताछ में कई मामले हुए उजागर

पुलिस ने जब अनुराग शर्मा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की गई मोटर साइकिल के अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराए गए 9 और मोटर साइकिल चोरी का खुलासा कर दिया। यही नहीं उसने अपने साथी नरेन्द्र कुमार के पास खोड़ा में छिपाकर रखी गई मोटर साइकिलों के बारे में उगल दिया।

आठ मोटर साइकिल दो के पुर्जे बरामद

अनुभव शर्मा की निशादेही पर पुलिस ने राजीव विहार खोडा कालोनी गाजियाबाद से नरेन्द्र सर्विस सेंटर के पीछे बने कमरे से 8 मोटर साइकिलें और दो मोटर साइकिलों के इंजन और पुर्जे बरामद कर लिए। पुलिस ने नरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। ये मोटर साइकिल चुराने के बाद उनके पुर्जे अलग कर देते थे।

कहां के रहने वाले हैं आरोपी

अनुराग शर्मा (उम्र 26 वर्ष) निवासी जेट गाव वृंदावन थाना वृंदावन जिला मथुरा का मूल निवासी है। वर्तमान में वह आरसी-14-15 सरस्वती विहार खोड़ा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद में रहता था। नरेन्द्र कुमार (उम्र 37 वर्ष) शेख गनौरा थाना बराल जिला बुलंदशहर का मूल निवासी है। वह वर्तमान में पानी की टंकी के पास सरस्वती विहार खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद में रहता था। इनके खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close