सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत हुए विभिन्न विभागों के अधिकारी
कई वाहनों का हुआ चालान तो कुछ का संचालन बंद किया गया
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। परिवहन और यातायात (ट्रैफिक) विभागों द्वारा संयुक्त रूप से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अनधिकृत वाहनों की जांच की गई। इस दौरान कुछ वाहनों के चालान किए गए तो कुछ का संचालन बंद कर दिया गया।
गौतमबुद्ध नगर जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कार्य योजना तैयार कर 19 से 31 मई तक विभागों संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को परिवहन विभाग एवं यातायात (ट्रैफिक) विभागों द्वारा संयुक्त रुप से सेक्टर 37 में 25 अनधिकृत वाहनों को सेक्टर 62 में बंद कर चालान किया गया। इसी प्रकार परी चौक ग्रेटर नोएडा में 22 अनधिकृत वाहनों को थाना नॉलेज पार्क में बंद करते हुए चालान किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने कहा कि आगे भी अभियान चलाकर अनधिकृत वाहनों के चालान व बंद करने एवं लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाया जा सके।