×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में देश के दूसरे सबसे बड़े इंटरनेशनल ट्रेड शो का उपराष्ट्रपति ने किया उद्घाटन, योगी भी रहे मौजूद

ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : देश के दूसरे सबसे बड़े और उत्तर प्रदेश के इकलौते ट्रेड शो का बुधवार को आगाज हो गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्जवित करके ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में दूसरे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी समेत कई केंद्र के मंत्री भी मौजूद रहे।
ट्रेड शो में आएंगे चार लाख लोग
इस ट्रेड शो में प्रात 11 बजे से 3.00 बजे तक खरीदारों और विजिटर को प्रवेश मिलेगा। 3.00 बजे से रात 10.00 बजे तक आम लोगों के निशुल्क प्रवेश रहेगा। इस वर्ष 4 लाख लोगों के आने की संभावना है। ट्रेड शो स्थल पर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। शो में 2,500 स्टाल लगाए जाएंगे।
इनमें लगभग 900 स्टार्टअप कंपनियां हैं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और योगी आदित्यनाथ सुबह हेलीकाप्टर से ट्रेड शो स्थल पर पहुंचे। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद और मंत्री राकेश सचान मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर ट्रेड शो का उद्घाटन किया। सुऱक्षा के लिए यहां एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
One District One product को मिलेगा बढ़ावा
ट्रेड शो में One District One product को बढ़ावा मिलेगा।गौतमबुद्ध नगर जिले के स्टॉल की संख्या 175 के आसपास है। इसमें देश और उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। साथ ही आंगुतक प्रदेश के विविध स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठा सकेंगे। ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close