ग्रेटर नोएडा पहुंचे उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ व सीएम योगी आदित्यनाथ ने विदेशी छात्रों को किया सम्मानित, लगा जाम
ग्रेटर नोएडा पहुंचे उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ व सीएम योगी आदित्यनाथ ने 7914 छात्रों को डिग्रियां और 282 छात्रों को डॉक्टरेट उपाधि से नवाजा है। ये गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। मुख्य अतिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति कार्यक्रम में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति व सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांच विदेशी छात्रों को भी सम्मानित किया।
ग्रेटर नोएडा पहुंचे उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ व सीएम योगी आदित्यनाथ ने 7914 छात्रों को डिग्रियां और 282 छात्रों को डॉक्टरेट उपाधि से नवाजा है। ये गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। मुख्य अतिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति कार्यक्रम में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति व सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांच विदेशी छात्रों को भी सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। जिनमें ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद है। उनके दौरे को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया। चुहड़पुर अंडरपास, एनएसजी गोलचक्कर, गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर समेत कई रूट डायवर्ट किए गए।
इस दौरान कई स्थानों पर जाम लग गया। यहां के महामाया फ्लाईओवर, परीचौक, नोएडा एक्सप्रेसवे समेत कई जगह जाम लगा। इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों को निकलवाते रहे।