शातिरः बंद मकानों से इलेक्ट्रिक वायर चोरी के आरोप में गिरफ्तार
रेकी कर बंद मकानों से इलेक्ट्रिक वायर चोरी का धंधा करता है आरोपी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बीटा-2 की ने पुलिस ने एक ऐसे कथित शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो बंद मकानों की रेकी कर चोरी करता था। पुलिस ने उसे चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 सितंबर को थाना बीटा-2 पुलिस ने रेकी कर बंद पडे मकानों से इलेक्ट्रिक तार चोरी करने के आरोप में सौरभ सिंह निवासी जनता फ्लैट, साकीपुर देशी शराब के ठेके के सामने निकट एवीजे हाइट को थाना क्षेत्र के रामपुर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से ग्राम पहाडिया, थाना कर्वी, जिला चित्रकूट, उत्तर प्रदेश का निवासी है।
क्या हुआ आरोपी के पास से बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से चार बंडल कटे हुए इलेक्ट्रिक वायर (तार), चोरी करने में प्रयोग किए गए दो प्लास, पेचकस बरामद किए हैं।
क्या है मामला
पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया सौरभ शातिर किस्म का अपराधी है। वह रेकी कर बंद पडे मकानों से इलेक्ट्रिक वायर को पेचकस एवं प्लासों की मदद से निकालकर, काटकर बेच देता था। उसने 15 अगस्त की रात में निर्माणाधीन मकान ई-273 बीटा-1 से इलेक्ट्रिक वायर चोरी किए गए थे।