शातिरः हथियारों के बल पर राहगीरों को लूटने वाले बदमाशों को दबोचा
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, पास चाकू, मोटरसाइकिल और रुपये बरामद
नोएडा। हथियारों के बल पर लोगों को लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से लूट का मोबाइल फोन, 750 रूपये, चाकू और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
कौन हैं आरोपी, कहां के हैं रहने वाले
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज शुक्रवार को को थाना सेक्टर-58 नोएडा की पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध हथियारों से डरा धमकाकर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सौरभ सिंह निवासी ग्राम हरियलपुर, थाना कायमगंज, फर्रूखाबाद वर्तमान पता अंकित का मकान, कविता पैलैस, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजियाबाद, रवि कुमार उर्फ शनि निवासी 20 टंकी के पास, आजाद विहार, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजियाबाद, लक्की उर्फ गोविन्दा निवासी ग्राम महेवा, थाना कासगंज, जिला कासगंज वर्तमान पता मनोज का मकान, ग्राम गिझौड, सेक्टर-53, थाना सेक्टर-24, नोएडा के रूप में हुई है। इन्हें पुलिस ने थाना क्षेत्र के डी पार्क के पास सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया शातिर बदमाश हैं
पुलिस ने बताया कि सौरभ सिंह, रवि कुमार उर्फ शनि और लक्की उर्फ गोविन्दा शातिर किस्म के अपराधी हैं। वे अपने साथ में लिए अवैध चाकू से मौका पाकर सुनसान वाले स्थान पर राह चलते लोगों को डरा-धमकाकर मोबाइल फोन, नकदी और साथ में अन्य सामान को लूट लेते थे। तीनें से पूछताछ में मालूम हुआ है कि इनसे बरामद मोबाइल फोन और 2300 रुपये इन्होंने डी पार्क के पास से एक व्यक्ति से छीन लिए थे। जिसमें से कुछ रुपये मेले में खर्च हो गए। इस घटना के अलावा उन्होंने लगभग तीन माह पहले इगनू यूनिवरसिटी के पास सीएससी कट सेक्टर-62 से एक लड़की के हाथ से एक मोबाइल फोन छीन लिया था। लगभग एक माह पहले जेएसएस कालेज सेक्टर-62 से रात में लड़के के हाथ से मोबाइल फोन छिन लिया था। ये मोबाइल फोन इन्होंने राह चलते लोगों को बेच दिए थे। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।