×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्टहापुड़

मुठभेड़ः तीन बदमाश घायल, चौथे को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

कौन हैं गिरफ्तार किए गए बदमाश, पुलिस से कहां हुई मुठभेड़, क्या है इन पर आरोप, घायलों का क्या हुआ

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 58 पुलिस और चार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इनमें तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौथा अंधरे का फायदा उठाकर भाग गया था। पुलिस ने कांबिंग के दौरान उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

 

 

किनसे और कहां हुई मुठभेड़

आज रविवार को थाना सेक्टर 58 पुलिस और कथित लुटेरे बदमाशों के बीच सेक्टर 57 सर्विस रोड पर मुठभेड़ हुई हो गई। इसमें तीन  गोलू निवासी 20/209 कल्याण पुरी नई दिल्ली, जगत कल्याण पुरी नई दिल्ली और मनीष निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनका एक साथी मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। उसे कांबिंग के दौरान कुछ दूरी पर दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसकी पहचान रईस निवासी सीसी गार्डेन जवाहर नगर नई दिल्ली के रूप में की है।

क्या हुआ आरोपियों के पास बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से तीन तमंचे, तीन कारतूस, तीन कारतूस के खोखे, एक बिना नंबर की मोटर साइकिल, एक बिना नंबर प्लेट का ऑटो रिक्शा, एक चाकू और सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

क्या है मामला

मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि इन चारों बदमाशों ने ढाई घंटे पहले ही सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन लूटा था। लूट की सूचना पर पुलिस चारों की तलाश कर रही थी। संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया था। इनमें दो बदमाश ऑटो रिक्शा में थे और दो मोटर साइकिल पर थे। इन्होंने रुकने के बजाय पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। तीनों बदमाश के पैर में गोली लगी है। एक मौके से भाग गया। जिसे पुलिस ने कांबिंग के दौरान थोड़ी दूर पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पांच दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों पर करीब पांच दर्जन दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं। ये हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली में लूटपाट की की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनमैें एक बदमाश गोलू हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। पुलिस इनके अन्य कारनामें के बारे में जानकारी जुटा रही है। लूट के अन्य मोबाइल फोन की बरामदगी में जुट गई है।

लूट की मोबाइल फोन को चाचा को देते थे

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश लूटे गए और छीने गए मोबाइल फोन को अपने चाचा के पास भेज देते थे। चाचा उसे सस्ते दामों पर बेच देता था।

पुलिस कर रही चाचा की तलाश

पूछताछ के दौरान जिस चाचा का जिक्र हुआ है और मोबाइल फोन को ठिकाने लगाने में उसका खुलासा होने के बात पुलिस चाचा को तलाश करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम होगी पुरस्कृत

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बदमाशों से मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को डीसीपी नोएडा ने 15 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close