शातिरः फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखे से तैयार किया बैनामा, पुलिस के हत्थे चढ़ा
फर्जी आधार कार्ड बनवाकर जमीन बेचने की फिराक में था, पुलिस को थी काफी पहले से तलाश
ग्रेटर नोएड़ा। थाना जेवर पुलिस की पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा तैयार कर लिया। उसकी काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी। आखिर में वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को थाना जेवर की पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमा संख्या 290/2022 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि में वांछित अभियुक्त अमित उर्फ सोभा उर्फ जेपी निवासी नीमका, थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के खुर्जा अण्डर पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अतर सिंह के माध्यम से अमित उर्फ शोभा की मुलाकात पिंकी से हुई। प्रहलाद सिंह जो प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करता था, उक्त लोगो ने आपस से साजिश रचकर वीरवती पत्नी जगत सिंह निवासी गेझा, थाना फेस-2, नोएडा की 14 बीघा जमीन ग्राम बंकापुर में थी। उनका फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उनकी जमीन को बेचने की फिराक में थे। इनमें से तीन आरोपियों को 3 अगस्त को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब अमित पुलिस के हत्थे चढ़ा है।