शातिर मोबाइल झपटमारः मोबाइल फोन छीनकर भाग गए थे पुलिस ने दबोचा
कौन हैं पकड़े गए आरोपी, कितने मोबाइल फोन हुए बरामद, और क्या मिला उनके पास से
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना फेस-3 पुलिस ने कथित दो मोबाइल चोरों गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। पुलिस कई दिनों उनकी तलाश कर रही थी। उनके खिलाफ पहले से ही मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को थाना फेस-3 नोएडा की पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमें में वांछित सुहैल खान निवासी मुबारकपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ वर्तमान निवासी कुलदीप चौहान का मकान गली नं0 5 ममूरा सेक्टर 66 थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर और विकास यादव निवासी कृष्णपाली थाना दरौली जिला सिवान बिहार वर्तमान पता सुरेन्द्र गुर्जर का मकान चौधरी मार्केट वजीदपुर थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर को ममूरा चौक से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उन्हें शातिर मोबाइल चोर बताया है। वे राह चलते लोगों को झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लेते थे। उनके वे लोग अधिक शिकार होते थे जो चलते समय मोबाइल फोन पर बात करते हुए जाते थे। उनके पास से लूट व चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ हैं। इनके अलावा चाकू भी बरामद हुआ है।