शातिर लुटेेरेः वाहनों के लुटेरों को पुलिस ने किया काबू, लूट का माल बरामद
कौन हैं लुटेरे, कब की थी लूटपाट, कब से पुलिस कर रही थी तलाश, क्या हुआ इनके पास से बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना ईकोटेक-3 की पुलिस ने दो कथित लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का काफी सामान बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस सेे बचने के लिए इन्होंने लूट की कार को जला दिया था जिसे पुलिस ने जली हुई अवस्था में बरामद कर लिया है।
कौन हैं कथित लुटेरे
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को थाना ईकोटेक-3 की पुलिस ने दो कथित लुटेरों मनोज निवासी ग्राम निठारी, थाना चोला जिला बुलन्दशहर और साहिल निवासी ग्राम चौगानपुर थाना इकोटेक-3 जिला गौतमबुद्ध नगर को चौगानपुर गोल चक्कर के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है।
क्या है इनका अपराध
पुलिस ने बताया कि 12 अक्टूबर को थाना इकोटेक-3 के जलपुरा क्षेत्र से साहिल ने अपने साथियों सचिन और सौरभ के साथ मिलकर मोटर साइकिल (होन्डा सीबी साइन) को लूट लिया था। उसने लूटी गई मोटर साइकिल को अपने परिचित मनोज के संरक्षण में उसके घर में खडी कर दी थी। मोटर साइकिल लूट का मुकदमा थाना इकोटेक-3 पर दर्ज कराया जा चुका था। इसके अलावा 20 अक्टूबर को थाना इकोटेक-3 के मिलेनियम स्कूल के पास से साहिल ने अपने साथियों सचिन और आबिद के साथ मिलकर एक पोलो कार को लूट लिया था। लूटी गई कार को उन्होंने मनोज के संरक्षण में उसके घर के पास खडी कर दी थी। इसका भी मुकदमा भादवि धारा 342/392 के तहत ईकोटेक थाना-3 में दर्ज था।
पूछताछ में क्या बताया आरोपियों ने
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लूटी गई पोलो कार से वह बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन नोएडा पुलिस लगातार उनका पीछा कर रही थी। पुलिस की डर से उन्होंने लूटी गई कार को थाना ककौड़ क्षेत्र जिला बुलंदशहर में जला दिया था। पुलिस ने जली अवस्था में कार को बरामद कर लिया है।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मोटर साइकिल होन्डा सीबी साइन को बरामद कर लिया है। इसके अलावा लूटे गए मोबाइल फोन से पेटीएम के माध्यम से रुपये विभिन्न जगह ग्राम लडपुरा, दनकौर रेलवे स्टेशन, दत्तावली वैर आदि जगहो से जनसेवा केन्द्र पर स्कैन कर निकाल लिए थे।
पुलिस को है इनकी तलाश
पुलिस को सचिन निवासी ग्राम सैनी थाना इकोटेक-3 जिला गौतमबुद्धनगर, सौरभ निवासी दादरी खेडा मेरठ और आबिद निवासी सुनपुरा थाना इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर की तलाश है।