×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

शातिर चोरः मारुति कार में ढो रहे थे चोरी का सामान, पुलिस ने दबोचा, बड़ी मात्रा में चोरी का माल भी बरामद

कौन हैं पकड़े गए आरोपी, पुलिस ने कहां से किया गिरफ्तार, क्या हुआ इनके पास से बरामद, कहां के रहने वाले हैं आरोपी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना रबूपुरा की पुलिस ने दो कथित शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का माल ढोने वाला वाहन और काफी मात्रा में चोरी का माल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम वसीम निवासी मो0 भीतर कोर्ट, थाना सिकन्दराबाद, जिला बुलन्दशहर और शाहरुख निवासी मो0 कोट, खुर्जा, थाना खुर्जा सिटी, बुलन्दशहर बताया है। पुलिस ने उन्हें रबूपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर जादौन चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है।

क्या हुआ आरोपियों के पास से बरामद

पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से दो तमंचे, चार कारतूस, सीज शुदा एक मारुति कार, 6 मेटल क्रैश प्लेटे यमुना एक्सप्रेस-वे से चोरी की गई और विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए स्क्रेप छोटे-बड़े हिस्सों में (एल्यूमिनियम, लोहा व तांबा) आदि वजन करीब 160 किलो बरामद हुआ है।

शातिर अपराधी हैं दोनों

पुलिस पकड़े गए आरोपियों को शातिर अपराधी बताया है। वे आसपास सुनसान स्थान देखकर स्क्रेप चुरा लिया करते हैं। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी सहित अन्य कई आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close