शातिर चोरः बाहरी जिलों में करते थे चोरी, नोएडा में लाकर महंगे दाम में बेच देते थे
कौन हैं पकड़े गए आरोपी, कितने लोग पकड़े गए, किन-किन जिलों में की हैं चोरियां, पुलिस ने उनका क्या किया
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना जेवर की पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो बाहरी जिलों में चोरी कर माल यहां दिल्ली व एनसीआर में लाकर महंगे दामों में बेच देते थे। वे इस काम में कैंटर का उपयोग करते थे।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
सोमवार को ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर की पुलिस ने इन्द्रजीत उर्फ पप्पू निवासी शेरपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़, उमर शेद निवासी नगला जहानू थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर और विपिन कुमार निवासी बड़सर थाना बड़सर जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) को नोएडा कट झाझर रोड पर नोएडा की ओर से आने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया है।
कैसे करते थे अपराध
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बांदा, जालौन आदि जिलों में चोरी कर सामान यहां लाते हैं। यहां उनके अच्छे दाम मिल जाते हैं। इससे उन्हें अच्छा-खासा मुनाफा हो जाता था। अभियुक्तगण शातिर अपराधी है ।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास और इनके कब्जे से चोरी के उपयोग में लाए गए आयसर कैंटर, उसमें लदे चोरी के 47 पाइप जिनकी लम्बाई 20 फुट थी, बरामद हुए हैं। इनके खिलाफ विभिन्न जिलों के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।