शातिर ठगः कन्नौज जा रहे युवक से मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड ठगे
ठगे गए मोबाइल फोन से ऑनलाइन कर ली हजारों रुपये की खरीदारी, पुलिस ने बरामद किया
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दादरी पुलिस ने दो कथित शातित ठगों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने के जेवर एटीएम कार्ड आदि बरामद किए हैं। कथित शातिर ठगों ने एक युवक से मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड की ठगी की थी और उसी से बरामद माल की खरीदारी की थी।
कौन है पकड़े गए कथित ठग
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना दादरी पुलिस ने लोगों को ठगने के आरोप में दो ठगों जावेद निवासी मोहल्ला नई आबादी, मोटे के स्कूल के पास, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर और जावेद उर्फ जावर मूल निवासी रोशनपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता मोहल्ला मुहम्मद खानी, कस्बा बिलासपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के दादरी टी प्वाइन्ट बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार है।
आरोपियों से हुई पूछताछ, क्या बताया
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने 30 नवंबर को कन्नौज जा रहे दो लडकों से ठगी और धोखाधडी कर उनका मोबाइल एवं एटीएम ले लिए थे। उस फोन के जरिये फोन-पे के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दादरी में एक ज्वैलर से करीब 66,500 में दो सोने की अंगूठी खरीद ली थी। ये वही बरामद हुई अंगूठी है।
क्या हुआ आरोपियों के पास से बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो सोने की अंगूठी, दो एटीएम कार्ड, दो तमंचे, कारतूस और 18 हजार 500 रूपये मिले हैं। इनके अलावा एक बिना नंबर वाली मोटर साइकिल भी मिली है। इस मोटर साइकिल का उपयोग उन्होंने ठगी करने के मामले में किया था। पुलिस को आशंका है यह मोटर साइकिल भी चोरी की है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।