×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

शातिर ठगः कन्नौज जा रहे युवक से मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड ठगे

ठगे गए मोबाइल फोन से ऑनलाइन कर ली हजारों रुपये की खरीदारी, पुलिस ने बरामद किया

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दादरी पुलिस ने दो कथित शातित ठगों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने के जेवर एटीएम कार्ड आदि बरामद किए हैं। कथित शातिर ठगों ने एक युवक से मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड की ठगी की थी और उसी से बरामद माल की खरीदारी की थी।

कौन है पकड़े गए कथित ठग

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना दादरी पुलिस ने लोगों को ठगने के आरोप में दो ठगों जावेद निवासी मोहल्ला नई आबादी, मोटे के स्कूल के पास, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर और जावेद उर्फ जावर मूल निवासी रोशनपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता मोहल्ला मुहम्मद खानी, कस्बा बिलासपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के दादरी टी प्वाइन्ट बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार है।

आरोपियों से हुई पूछताछ, क्या बताया

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने 30 नवंबर को कन्नौज जा रहे दो लडकों से ठगी और धोखाधडी कर उनका मोबाइल एवं एटीएम ले लिए थे। उस फोन के जरिये फोन-पे के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दादरी में एक ज्वैलर से करीब 66,500 में दो सोने की अंगूठी खरीद ली थी। ये वही बरामद हुई अंगूठी है।

क्या हुआ आरोपियों के पास से बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो सोने की अंगूठी, दो एटीएम कार्ड, दो तमंचे, कारतूस और 18 हजार 500 रूपये मिले हैं। इनके अलावा एक बिना नंबर वाली मोटर साइकिल भी मिली है। इस मोटर साइकिल का उपयोग उन्होंने ठगी करने के मामले में किया था। पुलिस को आशंका है यह मोटर साइकिल भी चोरी की है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close