×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

शातिरः दो मोबाइल फोन झपटमार पुलिस के चढ़े हत्थे

दोनों के पास से चोरी किए हुए आठ मोबाइल फोन बरामद, बाजारों व घरों से चुरा लेते थे मोबाइल फोन

नोएडा गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने दो कथित शातिर मोबाइल फोन चोरों को गिरफ्तार किया है। वे बाजारों में सरेआम लोगों को मोबाइल फोन झपट लेते थे। यही नहीं वे घरों में घुसकर रखे मोबाइल फोन को उठा लेते थे।

कौन हैं कथित मोबाइल चोर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना सेक्टर-39 नोएडा की पुलिस ने शनि कुमार निवासी ग्राम खैदरिया बैगूसराय थाना बैगूसराय जिला बैगूसराय बिहार और प्रकाश निवासी कस्बा व थाना नवादा जिला लखीसराय बिहार को गिरफ्तार किया है। शनि यहां नोएडा में गली नंबर  29 खजूर कालोनी मूलचन्द का मकान थाना सेक्टर 39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर में और प्रकाश गली नंबर 3 ग्राम छलैरा थाना सेक्टर 39 नोएडा

में रहते थे। पुलिस ने दोनों को पर्ल्स टावर तिराहे के पास मंदिर की ओर सड़क सेक्टर 100 से गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी किए हुए विभिन्न कंपनियों के आठ मोबाइल फोन बरामद हुआ हैं।

कैसे करते थे अपराध

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मार्केट में राह चलते लोगों से मोबाइल झपटकर भाग जाते थे। भुक्तभोगी उन्हें देखते ही रह जाता था। इसके अलावा वे घरों में घुसकर वहां पड़े मोबाइल फोन को चुराकर भाग जाते थे।

इन दोनों के खिलाफ क्रमशः 13 व तीन मुकदमें दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close