शातिरः मोटरसाइकिल चोरी करते ही अलग कर देते थे पुर्जा-पुर्जा
अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, दस मोटरसाइकिलें, उनके पार्ट्स, व खोलने के औजार बरामद
नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने ऐसे अंतर्राज्यीय़ वाहन चोर गिरोह के चार कथित बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो वाहन चोरी के बाद फौरन उसके पुर्जों को अलग कर उन्हें ठिकाने लगा देता था। पुलिस ने इनके पास से मोटर साइकिलों के कल-पुर्जों को खोलने के औजार भी बरामद किए हैं।
चार गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइक बरामद
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस-2 की पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर कथित मोटरसाइकिल चोरों को गिरप्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिलें विभिन्न कंपनियों की और पांच चोरी की संबंधित मोटरसाइकिलो के पार्ट्स तथा मोटरसाइकिलों को खोलने के औजार बरामद किए हैं।
कौन हैं मोटरसाइकल चोरी के आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 अगस्त को थाना फेस-2 नोएडा की पुलिस ने चेकिंग के दौरान गेझा बूथ के पास से चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ कर्ण निवासी मोहल्ला पानी घाट थाना वृन्दावन जिला मथुरा मूल निवासी गांव हरनौल थाना सुरीर जिला मथुरा, सलमान निवासी ग्राम खायरा थाना सुरीर जिला मथुरा, अवनेश उर्फ अमित निवासी ग्राम मुरारी नगला थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ़ और पुष्पेन्द्र उर्फ भूरा निवासी ग्राम दमगढी थाना गौडां जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर विभिन्न कंपनियों की 10 चोरी की मोटरसाइकिलें, पांच अलग-अलग चोरी की मोटरसाइकिलों के पार्ट्स तथा मोटरसाइकिलों को चोरी करने और खोलने के औजार बरामद हुए हैं।
हरियाणा,दिल्ली-एनसीआर व उप्र में करते थे चोरी
पुलिस ने कहा कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। ये हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में मोटरसाइकिलें चुराते थे। ये चोरी के वाहनों को बेचकर अवैध धन कमाते हैं।
पकड़े गए लोगों पर आपराधिक मामले
कर्ण का आपराधिक इतिहास
मथुरा जिले की नौझील में धारा 414, थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर में धारा 379/411, थाना वृन्दावन जिला मथुरा में धारा 379/411, थाना सिविल लाइन जिला अलीगढ़ में धारा 411/414/420, थाना ई पुलिस स्टेशन एमवी थैप्ट दिल्ली में धारा 379/411, थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर धारा 379/411/413/414/420/482, थाना फेस 2 सैन्ट्रल नोएडा कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर धारा 379/411, थाना फेस 2 सेन्ट्रल नोएडा कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर में धारा 379/411 के अनेक मुकदमें दर्ज हैं।
सलमान का आपराधिक इतिहास
थाना सिविल लाइन जिला अलीगढ धारा 411/414/420, थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर धारा 379/411/413/414/420/482, और 379/411 के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं।
अवनेश उर्फ अमित के खिलाफ थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ़ में धारा 379/411, धारा 411/414, थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर 379/411/413/414/420/482, थाना ई पुलिस स्टेशन एमवी थेप्ट दिल्ली में धारा 379/411 के तहत कई मामले दर्ज हैं।
पुष्पेन्द्र के खिलाफ थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर धारा 379/411/413/414/420/482 के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।