शातिर वाहन चोरः दो को पुलिस ने ममूरा चौक से दबोचा
दिल्ली के लक्ष्मीनगर के निवासी हैं दोनों, एनसीआर व दिल्ली में अपराधों को देते थे अंजाम
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-3 की पुलिस ने दो कथित शातिर वाहन व मोबाइल फोन चोरों व लुटेरों गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
कौन हैं कथित शातिर वाहन चोर
पुलिस ने बताया कि आज बुधवार को थाना फेस-3 की पुलिस ने दो कथित शातिर वाहन व मोबाइल चोरों और लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान रामकुमार उर्फ रिंकू और सन्नी दोनों निवासी एफ 36 ए, गली नं0-12, लक्ष्मी नगर, मंगलबाजार, थाना शकरपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें थाना क्षेत्र के ममूरा चौक से गिरफ्तार किया है।
क्या था अपराध का तरीका
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त शातिर वाहन चोर तो हैं ही वे राह चलते लोगों के पास से मोबाइल फोन को झपट्टा मारकर छीन लेते थे। इनके वे लोग शिकार होते थे जो राह चलते मोबाइल फोन पर बात करते थे। वे अचानक मोटर साइकिल से आकर झपट्टा मारकर मोबाइल फोन झपट लेते थे। ये दिल्ली और एनसीआर में लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास बिना नंबर प्लेट लगी एक चोरी की मोटर साइकिल, और चोरी की ही स्कूटी और लोगों से छीने हुए तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। बरामद मोटर साइकिल, स्कूटी और मोबाइल फोन चोरी के मुकदमें पहले ही विभिन्न थानों में दर्ज हैं।