×
नोएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: विक्ट्री अमारा निवासियों ने टीम नेफोवा के साथ मिलकर बिल्डर और मेंटेनेंस केख़िलाफ़ किया जोरदार प्रदर्शन  

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : भीषण गर्मी के चलते बिल्डर एवं मेंटेनेंस से परेशान निवासियों ने आज सोसाइटी की लंबे समय से चलती आ रही सभी समस्याओं को दूर करने के लिए बिल्डर एवं मेंटेनेंस एजेंसी के ख़िलाफ़ जमकर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की।

बिल्डरों की मनमानी

निवासियों का कहना है कि रूफ टॉप पार्क के एक्सपेंशन जॉइंट की मरम्मत नहीं हुई जिससे कारण आने वाले समय मे फिर से बेंसमेंट और पार्किंग मे पानी भरने की वजह से बच्चे, बुजुर्ग और लोगो कि जान के लिए खतरा बना रहेगा, जिस वजह से सोसाइटी के लोगो के मन में डर बना रहता है।साथ ही ये भी कहा कि  अग्निशमन उपकरण, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, असेंबली एरिया, स्मोक डिटेक्टर, फायर अलार्म ये सब कुछ भी नहीं चलता।

पार्किंग के लिए रोजाना लड़ाई होती है क्योंकि बिल्डर ने अपना काम पूरा नहीं किया। यहा क्लब और जिम तक भी बनवाये नही गए है,ऐसा लगता है कि ये सिर्फ कागजों तक ही रहेंगे कभी बनेगे भी नही। और यहां के सीसीटीवी भी नहीं चलते है। आवारा कुत्तों की भी बड़ी समस्या है, समिति की बिल्डिंग कुछ साल मे ही खंडहर सी लगने लगी है। प्लास्टर झड़ रहे हैं, सालों से पेंट नहीं हुआ इन ,ब परेशानी के कारण सोसाइटी के लोगो को रोज कोई ना कोई नई समस्या का सामना करना पड़ता है। इसकी शिकायत प्राधिकरण से कई बार की जा चुकी है लेकिन कोई ऐक्शन नहीं लिआ गया।

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने लगाई बिल्डरों को फटकार

सभी समस्याओ पर नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बिल्डर और सरकारी अधिकारियों को आड़े हाथों लिया तथा जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बिल्डर तथा निवासियो और प्राधिकरण इन तीनों पक्षों के साथ मीटिंग कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट आने के बाद रजिस्ट्री शुरू नहीं करवाने तथा खराब रवैया अपनाने के लिए प्राधिकरण तथा बिल्डर दोनों को घेरते हुए चेतावनी दी।

प्रदर्शन में शामिल सदस्य

नेफोवा की तरफ से रोहित मिश्रा, सागर गुप्ता, राजेश रंजन सहित कई सदस्य शामिल हुए। वहीँ निवासियों की तरफ से रविनेश कुमार, राजीव राणा, अभिषेक राय, कृष्णा सोनी, अनुराग आनंद, अमित गुप्ता, सतेंद्र गोस्वामी, योगेश गुप्ता, शोभित खरे, मनु गर्ग, तरुण शर्मा, रामेंद्र सिंह, अंश खन्ना, रोहित सिन्हा, दिव्यांक लाल, सुंदर मेहरा, एस के झा, राहत, सैलेंद्र समल, विनीत उपाध्याय, प्रियांक अरोड़ा, कपिल अरोड़ा, विवेक कुमार शामिल हुए।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close