crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ
जिला अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे में टेप लगाते डॉक्टर का वीडियो वायरल, क्या छिपाने को लगाई जा रही थी कैमरे पर टेप
नोएडा(फेडरल भारत नेटवर्क): जिला अस्पताल में लगे CCTV कैमरों पर टेप लगाने का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। शासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह हरकत करने वाले डॉक्टर और पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज मांगी है।
डॉक्टर और ऐसा काम
डॉक्टरों को जीवन देने के लिए कहने को धरती का भगवान कहा जाता है, लेकिन कई बार उनकी भी ऐसी हरकतें सामने आती हैं, जो डॉक्टरों के नाम को भी शर्मिंदा करने के लिए काफी है।
पैथोलॉजी विभाग की घटना
ताजा घटना जिला अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर स्थित पैथोलॉजी विभाग की है, जहां के सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है। दिलचस्प बात है कि एक कैमरों के फुटेज छिपाने के लिए टेप लगाया जा रहा है, जबकि दूसरे कैमरे में यह टेप लगाने की घटना कैद हो गई है। एक डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन में फुटेज में टेप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। यह भी सवार उठ रहे हैं कि आखिर किस वजह से और क्या छिपाने के लिए कैमरे पर टेप लगाई जा रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को शासन स्तर पर काफी गंभीरता से लिया गया है। शासन स्तर से डॉक्टर का नाम और घटना की CCTV फुटेज मांगी गई है।